scriptशास्त्री के सर्वश्रेष्ठ टीम वाले बयान पर द्रविड़ का जवाब, कहा मौकों का फायदा नहीं उठाया भारत ने | rahul Dravid says i dont want to comment on ravi shastri's statement | Patrika News

शास्त्री के सर्वश्रेष्ठ टीम वाले बयान पर द्रविड़ का जवाब, कहा मौकों का फायदा नहीं उठाया भारत ने

locationनई दिल्लीPublished: Sep 22, 2018 12:11:11 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

इस शर्मनाक हार के बावजूद भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली इस बात को कहने से बिलकुल नहीं झिझके कि ये अब तक कि भारत कि सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम हैं। इस बयान के चलते रवि शास्त्री कई पूर्व दिग्गजों के निशाने पर आ गए। अब इस बयान पर भारतीय पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने भारत को बहुत बुरी तरह हरा कर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली थी। भारत का ये प्रदर्शन इंग्लैंड में सबसे ख़राब प्रदर्शनों में से एक था। इस शर्मनाक हार के बावजूद भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली इस बात को कहने से बिलकुल नहीं झिझके कि ये अब तक कि भारत कि सबसे सर्वश्रेष्ठ टीम हैं। इस बयान के चलते रवि शास्त्री कई पूर्व दिग्गजों के निशाने पर आ गए। अब इस बयान पर भारतीय पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं।

द्रविड़ ने ये कहा –
शास्त्री के इस बयान पर राहुल द्रविड़ ने अपनी राय देते हुए कहा कि यह मायने नहीं रखता कि कौन सर्वश्रेष्ट है और कौन नहीं। अभी टीम के लिए ये जरूरी है कि टीम ने उससे क्या सीख ली और उसे अब किस तरह आगे बढ़ना है। इसके साथ ही द्रविड़ ने साफ कर दिया की शास्त्री के बयान में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है और ना ही वे इस पर कोई टिप्पणी करना चाहते है। आखिरी बार जब 2007 में भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी तब राहुल द्रविड़ ही उस टीम के कप्तान थे और सही मायने में वो टीम अब तक की सबसे मजबूत टीम थी। ऐसे में शास्त्री का इस टीम को उस टीम से भी अच्छा बताना गलत हैं।

सपोर्ट स्टाफ को भी निराशा होती है –
द्रविड़ ने कहा शास्त्री के बयान को काफी बढ़ा चढ़ा के पेश किया गया है। वहीं भारतीय टीम के प्रदर्शन पर द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड में भारतीय टीम ने मौकों को नहीं भुनाया। द्रविड़ ने कहा कि इस दौरे पर भारतीय टीम की गेंदबाजी ने बहुत भरोसा दिया है लेकिन टीम इंडिया ने हाथ आए मौकों का फायदा नहीं उठाया। इतना ही नहीं द्रविड़ ने भारतीय टीम का बचाव करते हुए कहा “टीम को 3 या 4 साल में इंग्लैंड का दौरा करना होता है और इस दौरान खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ को भी निराशा होती है क्योंकि कोई नहीं जानता कि अगले 4 सालों में क्या होगा। लेकिन इस बार वास्तव में हमारी टीम काफी अच्छी थी। हमारी गेंदबाजी शानदार रही और इस बार हमारे फील्डर्स ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया।

अफगानिस्तान की जमकर तारीफ की –
इसके अलावा द्रविड़ ने यूएई में चल रहे एशिया कप के बारे में भी बात की।द्रविड़ ने एशिया कप-2018 में शानदार प्रदर्शन कर रही अफगानिस्तान टीम की तारीफ की है। राहुल ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान ने अपने आप को साबित किया है। राहुल ने साथ ही कहा कि एशिया कप में भारत के लिए सिर्फ पाकिस्तान की टीम ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें भी हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने कहा ” अफगानिस्तान भी काफी अच्छा कर रही है। पूरे टूर्नामेंट में फोकस पाकिस्तान पर है, लेकिन अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी अच्छा कर रही हैं। अफगानिस्तान ने बताया है कि वह भी अच्छी टीम है जिसमें बड़ी टीमों को हराना का माद्दा है। मैं एक टीम के लिहाज से देखूंगा तो मैं सिर्फ पाकिस्तान को ही नहीं बाकी टीमों को भी देखूंगा। इसमें कोई शक नहीं है कि हमारी टीम अच्छी है, लेकिन हमें पाकिस्तान के अलावा बाकी टीमों से भी सावधान रहना चाहिए।”

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो