script326 गेंदें खेल अभी भी डटे हैं रवींद्र जडेजा, 16 चौके और 4 छक्के जड़ बनाए…. | Ranji: Ravindra Jadeja hits ton as Saurashtra take lead vs Railways | Patrika News

326 गेंदें खेल अभी भी डटे हैं रवींद्र जडेजा, 16 चौके और 4 छक्के जड़ बनाए….

Published: Nov 14, 2018 07:54:03 am

Submitted by:

Akashdeep Singh

सौराष्ट्र ने मैच के दूसरे दिन मंगलवार का अंत आठ विकेट के नुकसान पर 344 रनों के साथ किया।

ravindra jadeja

326 गेंदें खेल अभी भी डटे हैं रवींद्र जडेजा, 16 चौके और 4 छक्के जड़ बनाए….

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच में शानदार शतक (नाबाद 178) जड़ते हुए सौराष्ट्र को रेलवे पर 144 रनों की बढ़त दिला दी है। सौराष्ट्र ने मैच के दूसरे दिन मंगलवार का अंत आठ विकेट के नुकसान पर 344 रनों के साथ किया। रेलवे अपनी पहली पारी में 200 रनों पर ही ढेर हो गई थी। उसको जल्दी समेटने में भी जडेजा ने चार विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी।


जडेजा की पारी-
जडेजा ने अभी तक अपनी नाबाद पारी में 326 गेंदें खेलीं हैं और 16 चौकों के अलावा चार छक्के लगाए हैं। जडेजा को कमलेश मकवाना (62) का अच्छा साथ मिला। दोनों ने आठवें विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी की। मकवाना के आउट होते ही दिन का खेल खत्म होने की घोषणा कर दी गई। उन्होंने अपनी पारी में 163 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक six लगाया।


जडेजा का गेंदबाजी प्रदर्शन-
रेलवे ने राजकोट में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे की टीम मात्र 200 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सर्वाधिक रन कप्तान महेश रावत(46) ने बनाए। साथ ही पीएस सिंह ने 45 रनों की पारी खेली। सौराष्ट्र के लिए सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने 20 ओवरों में 58 रन खर्च कर 4 विकेट झटके। जडेजा ने ऊपरी क्रम के और मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। के मकवाना के नाम 3 और डी जडेजा के नाम 2 विकेट रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो