मां ने गहने गिरवी रखकर दिलाया बेटे को बैट
साकिबुल गनी का इंटरेस्ट शुरू से ही क्रिकेट में रहा था लेकिन, उनके पास क्रिकेट बैट तक खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। एक अच्छा क्रिकेट बैट 35 से 40 हजार रुपए तक का आता है ऐसे में गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले साकिबुल गनी महंगे बैट को खरीद पाएं इस बात की संभावना तकरीबन ना के बराबर थी।
साकिबुल गनी का इंटरेस्ट शुरू से ही क्रिकेट में रहा था लेकिन, उनके पास क्रिकेट बैट तक खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। एक अच्छा क्रिकेट बैट 35 से 40 हजार रुपए तक का आता है ऐसे में गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले साकिबुल गनी महंगे बैट को खरीद पाएं इस बात की संभावना तकरीबन ना के बराबर थी।

लेकिन, मां तो मां ही होती है। बेटे को दुखी देखकर मां ने बड़ा फैसला करते हुए अपने गहने गिरवी रखकर बेटे को बैट दिलाया। मां के इस त्याग ने साकिबुल गनी को जो हौंसला दिया उसका परिणाम अब दिख भी रहा है। मिजोरम के खिलाफ गनी ने 405 गेंद पर 341 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 56 चौके और 2 छक्के जड़े।
यह भी पढ़ें
जैक कैलिस ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI

मां ने बेटे को 3 बैट देकर कहा था तीन शतक लगाकर आना
साकिबुल गनी के बड़े भाई फैसल ने बताया कि कभी भी उनकी मां ने पैसे की कमी महसूस नहीं होने दी। जब भी उनके परिवार पर परेशानी आती तो मां गहने गिरवी रखकर मदद कर देती थी। फैजल ने कहा, 'जब मेरा छोटा भाई टूर्नामेंट खेलने के लिए जा रहा था तब मेरी मां ने उसे 3 बैट दिए और कहा- जाओ बेटा तीन शतक लगा कर आना।'
यह भी पढ़ें