scriptRavichandra ashwin got selected for ODI series against australia before world cup 2023 kohli rohit pandya rested | IND vs AUS: 21 महीने बाद रविचन्द्र अश्विन की वनडे में वापसी, छह साल में खेले हैं मात्र दो मैच | Patrika News

IND vs AUS: 21 महीने बाद रविचन्द्र अश्विन की वनडे में वापसी, छह साल में खेले हैं मात्र दो मैच

locationनई दिल्लीPublished: Sep 19, 2023 12:17:25 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली इस चयन समीटि ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑफ स्पिनर रविचन्द्र अश्विन की टीम में पैराशूट एंट्री की है। 37 साल के अश्विन का नाम काफी हैरान करने वाला है। वह 2017 में भारत की वनडे टीम से बाहर हुए थे। इसके बाद से उन्होंने सिर्फ दो वनडे मैच खेले हैं।

ashwin.png

Ravichandra Ashwin India vs Australia: वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। एशिया कप में खेलने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया गया है। हालांकि, शुरुआती दो वनडे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित हार्दिक जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। चयनकर्ताओं ने इस टीम में एक चौंकने वाला फैसला किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.