scriptRavichandra Ashwin in for injured Axar patel in World Cup 2023 Indian squad | World cup 2023: चोट के कारण भारतीय वर्ल्ड कप टीम से अक्षर पटेल की छुट्टी, रविचन्द्र अश्विन को मिला मौका | Patrika News

World cup 2023: चोट के कारण भारतीय वर्ल्ड कप टीम से अक्षर पटेल की छुट्टी, रविचन्द्र अश्विन को मिला मौका

locationनई दिल्लीPublished: Sep 28, 2023 09:22:05 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट के चलते भारत की वर्ल्ड कप 2023 टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अनुभवी गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। अक्षर एशिया कप 2023 में बंगालदेश के खिलाफ खेले गए सुपर 4 मुक़ाबले में चोटिल हो गए थे।

ashwin_world_cup.png

Ravichandra Ashwin in for Axar patel World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की अदला-बदली का आज आखिरी दिन है। ऐसे में भारतीय टीम ने चोटिल स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को बाहर करते हुए दिग्गज गेंदबाज रविचन्द्र अश्विन को टीम में शामिल किया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.