scriptजन्मदिन विशेष : आज आर आश्विन का जन्मदिन है, जानिए उनसे जुडी दिलचस्प बातें | Patrika News
क्रिकेट

जन्मदिन विशेष : आज आर आश्विन का जन्मदिन है, जानिए उनसे जुडी दिलचस्प बातें

6 Photos
7 years ago
1/6
आपको पता भी है या बताऊं कि आज आपके स्टार स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का जन्म दिन है ।जन्म 17 सितंबर 1986 को तमिलनाडु के मद्रास में हुआ था। रविचंद्रन अश्विन को भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा घरेलू सीरीज में नहीं चुना गया है, लेकिन काउंटी क्रिकेट में वे अपनी फिरकी का जादू चला रहे हैं।
2/6
रविचंद्रन अश्विन एक तमिल फैमेली में जन्मे थे। उनका जन्म वेस्ट मंबलम, चेन्नई में हुआ था। अश्विन ने अपनी स्कूलिंग पद्म शेषाद्रि बाल भवन और सेंट बेडे स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी में बीटेक किया। उनके पिता पहले क्लब लेवल का क्रिकेट खेला करते थे जिसमें वे फास्ट बॉलर थे।
3/6
अरे वाह मेरे बलमा क्या खूब खेलते हो,बात अगर अश्विन की पर्सनल लाइफ की करें तो अश्विन की उनकी बचपन की दोस्त प्रीथी नारायण से 13 नवंबर 2011 को हुई थी। अश्विन और प्रीथी की दो बेटियां है बड़ी बेटी अकीरा तथा दूसरी बेटी आध्या है। आपको बता दें कि उन्हें आईसीसी क्रिकेट अवार्ड के अलावा भी इन अवार्डों से नवाज़ा जा चुका है।
4/6
अश्विन के इंटरनेशनल करियर की शुरूआत से पहले उन्होंने साल 2010 में आईपीएल खेला था जिसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इनके प्रदर्शन को इन्हें जिंबॉब्वे टूर के लिए सिलेक्ट किया गया। अश्विन का असली रूप तो जून 2010 में श्रीलंका के खिलाफ खेले मैच में बाहर आया। इस मैच में अश्विन ने 38 बॉल पर 32 रन तथा 2 विकेट लिए थे और यही मैच इनका पहला इंटरनेशनल वनडे मैच था
5/6
वाह कप्तान से भी दोस्ती खूब जमती है, जहां भी देखो लड़का कमाल कर रहा है, अश्विन के जन्मदिन से पहले के मैच की बात करें, तो अभी आश्विन काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं ।उन्होंने अपने प्रदर्शन की बदौलत वॉर्सेस्टरशायर को मजबूती दिलाई । लिसेस्टरशायर के खिलाफ मैच में अश्विन ने 5 विकेट निकाले और पहली पारी में शानदार 44 रन रन भी बनाए ।वॉर्सेस्टरशायर की टीम अब काउंटी चैंपियनशिप की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच चुकी है ।
6/6
ये क्या माँ और पापा को ठहाका लगाते देख छोटी बच्ची भी चहक उठी
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.