World Cup में अश्विन का खेलना तय, अक्षर पटेल नहीं, ये धाकड़ खिलाड़ी होगा टीम से बाहर
नई दिल्लीPublished: Sep 20, 2023 10:33:10 am
World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब करीब दो सप्ताह का समय शेष है। अब खबर आ रही है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ ही रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल किया जाएगा।
World Cup 2023 : भारत की सरजमीं पर खेले जाने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब करीब दो सप्ताह का समय शेष है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया जा चुका है। अब खबर आ रही है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ ही रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल किया जाएगा। पहले ये माना जा रहा था कि अश्विन चोटिल अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट होंगे, लेकिन टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार अक्षर पटेल के फिट होने पर भी अश्विन को टीम में शामिल किया जाएगा। इस स्थिति में कौन टीम से बाहर होगा आइये जानते हैं?