क्रिकेट

IPL 2024: पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाला ये गेंदबाज है भारत का स्ट्राइक बॉलर, ऐसे जीतेंगे टी20 वर्ल्ड कप?

मोहम्मद सिराज के लिए यह सीजन अबतक बहुत ही निराशाजनक रहा। सिराज की जमकर सुटाई हो रही है और वे एक बार फिर किसी भी एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा सिक्स खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Apr 12, 2024 / 11:09 am

Siddharth Rai

Mohammed Siraj Conceded Most Sixes in a Powerplay: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। 1 जून से शुरू होने वाला यह मेगा टूर्नामेंट इस बार वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (USA) में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम का चयन जल्दी किया जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ा चिंता का विषय है। टीम के मुख्य स्ट्राइक गेंदबाज की आईपीएल 2024 में जमकर धुनाई हो रही है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए यह सीजन अबतक बहुत ही निराशाजनक रहा। सिराज की जमकर सुटाई हो रही है और वे एक बार फिर किसी भी एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा सिक्स खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। आरसीबी ने अबतक छह मुक़ाबले खेले हैं। मात्र इन छह मुकाबलों में सिराज अबतक पावरप्ले में 10 सिक्स खा चुके हैं। आईपीएल 2024 में आरसीबी को अभी कम से कम आठ मुक़ाबले और खेलने है। ऐसे में क्या सिराज एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा सिक्स खाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देंगे?

एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा सिक्स खाने वाले गेंदबाज
17 – मोहम्मद सिराज (2022)
13 – एमएस गोनी (2008)
13 – आवेश खान (2018)
11 – मोहम्मद शमी (2023)
10 – दीपक चाहर (2019)
10 – मोहम्मद सिराज (2024)*

आईपीएल के किसी एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा सिक्स खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड मोहम्मद सिराज के ही नाम है। उन्होंने आईपीएल 2022 में पहले छह ओवर में 17 सिक्स खाये थे। इतना ही नहीं उस सीजन में बल्लेबाजों ने उन्हें 31 सिक्स लगाए थे और इसके साथ ही सिराज एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स खाने वाले गेंदबाज भी बन गए थे।

एक सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स खाने वाले गेंदबाज
31 – मोहम्मद सिराज (2022)
30 – वनिंदु हसरंगा (2022)
29 – ड्वेन ब्रावो (2018)
28 – युजवेन्द्र चहल (2015)
27 – युजवेन्द्र चहल (2022)

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह गोनी का नाम आता है। गोनी ने आईपीएल 2008 में पावरप्ले में 13 सिक्स खाये थे। वहीं आवेश खान ने भी आईपीएल 2018 में 13 सिक्स खाये थे। इसके अलावा आईपीएल 2023 में मोहमंद शामी ने 11 सिक्स लुटाये थे। वहीं दीपक चहर ने आईपीएल 2019 में पावरप्ले में 10 सिक्स खाये थे।

संबंधित विषय:

Home / Sports / Cricket News / IPL 2024: पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाला ये गेंदबाज है भारत का स्ट्राइक बॉलर, ऐसे जीतेंगे टी20 वर्ल्ड कप?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.