scriptIPL 2024, RCB Playoffs Scenario: प्लेऑफ में जाने के लिए बैंगलोर को 18 रन से जीतना होगा मैच, देखें सभी समीकरण | RCB Playoffs Scenario: RCB need to win toss against CSK and bat first if rain in Bengaluru weather Update IPL 2024 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024, RCB Playoffs Scenario: प्लेऑफ में जाने के लिए बैंगलोर को 18 रन से जीतना होगा मैच, देखें सभी समीकरण

RCB Playoff probability In IPL 2024: इस मुक़ाबले में अगर बारिश के चलते ओवरों में कटौती होती है और मुक़ाबला छोटा होता है तो आरसीबी को हर हाल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी होगी। अगर बेंगलुरु ऐसा नहीं कर पाता है तो उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी।

नई दिल्लीMay 18, 2024 / 07:06 pm

Siddharth Rai

RCB Playoffs Scenario: CSk vs RCB

RCB Playoffs Scenario, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 अपने लीग स्टेज के अंतिम दौर में पहुंच चुका है। प्लेऑफ में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पहले ही जगह बना चुकी हैं। अब मात्र एक जगह खाली है। जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) संघर्ष कर रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का प्लेऑफ में जाना बेहद मुश्किल है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में से कोई एक टॉप 4 में जगह बनाएगा। दोनों के बीच मुक़ाबला 18 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके को अगर प्लेऑफ में जाना है तो उन्हें यह मुक़ाबला सिर्फ जीतना होगा। वहीं आरसीबी को न सिर्फ यह मुक़ाबला हर हाल में जीतना है। बल्कि चेन्नई को बड़े अंतर से भी हराना है।

लेकिन इस मुक़ाबले से पहले आरसीबी के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। 18 मई को बेंगलुरु में पूरे दिन बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक 14 से 19 मई के बीच बेंगलुरु में भारी बारिश के साथ तूफान का पूर्वानुमान है। ऐसे में बेंगलुरु और चेन्‍नई के मुकाबले पर खतरा मंडराने लगा है। अगर यह मैच बारिश से धुल जाता है तो दोनों टीमों को सिर्फ 1-1 अंक मिलेंगे। ऐसे में आरसीबी के मात्र 13 अंक को पाएंगे और सीएसके के 15 अंक हो जाएंगे और वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगा।

लेकिन अगर बारिश के चलते ओवरों में कटौती होती है और मुक़ाबला छोटा होता है तो आरसीबी को हर हाल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी होगी। अगर बेंगलुरु ऐसा नहीं कर पाता है तो उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो जाएगी। अगर बारिश होती है तो आइए जानते हैं आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा।

अगर आरसीबी पहले बल्लेबाजी करती है तो –
20
ओवर में RCB को कम से कम 200 बनाने होंगे और CSK को 182 पर रोकना होगा।
अगर मैच 19 ओवर का होता है तो RCB को 200 रन बनाने होंगे और CSK को 182 पर रोकना होगा।
अगर मैच 18 ओवर का होता है तो RCB को 190 रन बनाने होंगे और CSK को 172 पर रोकना होगा।
अगर मैच 17 ओवर का होता है तो RCB को 180 रन बनाने होंगे और CSK को 162 पर रोकना होगा।
अगर मैच 16 ओवर का होता है तो RCB को 170 रन बनाने होंगे और CSK को 152 पर रोकना होगा।
अगर मैच 15 ओवर का होता है तो RCB को 170 रन बनाने होंगे और CSK को 152 पर रोकना होगा।
अगर मैच 14 ओवर का होता है तो RCB को 160 रन बनाने होंगे और CSK को 142 पर रोकना होगा।
अगर मैच 13 ओवर का होता है तो RCB को 160 रन बनाने होंगे और CSK को 142 पर रोकना होगा।
अगर मैच 12 ओवर का होता है तो RCB को 150 रन बनाने होंगे और CSK को 132 पर रोकना होगा।
अगर मैच 11 ओवर का होता है तो RCB को 140 रन बनाने होंगे और CSK को 122 पर रोकना होगा।
अगर मैच 10 ओवर का होता है तो RCB को 130 रन बनाने होंगे और CSK को 112 पर रोकना होगा।
अगर मैच 9 ओवर का होता है तो RCB को 120 रन बनाने होंगे और CSK को 102 पर रोकना होगा।
अगर मैच 8 ओवर का होता है तो RCB को 110 रन बनाने होंगे और CSK को 92 पर रोकना होगा।
अगर मैच 7 ओवर का होता है तो RCB को 100 रन बनाने होंगे और CSK को 82 पर रोकना होगा।
अगर मैच 6 ओवर का होता है तो RCB को 90 रन बनाने होंगे और CSK को 72 पर रोकना होगा।
अगर मैच 5 ओवर का होता है तो RCB को 80 रन बनाने होंगे और CSK को 62 पर रोकना होगा।
अगर आरसीबी पहले गेंदबाजी करती है तो –
20
ओवर में अगर CSK 201 का लक्ष्य देती है तो RCB को इसे 18.1 ओवर में चेज़ करना होगा।
अगर मैच 19 ओवर का होता है और अगर CSK 201 का लक्ष्य देती है तो RCB को इसे 17.1 ओवर में चेज़ करना होगा।
अगर मैच 18 ओवर का होता है और अगर CSK 191 का लक्ष्य देती है तो RCB को इसे 16.1 ओवर में चेज़ करना होगा।
अगर मैच 17 ओवर का होता है और अगर CSK 181 का लक्ष्य देती है तो RCB को इसे 15.1 ओवर में चेज़ करना होगा।
अगर मैच 16 ओवर का होता है और अगर CSK 171 का लक्ष्य देती है तो RCB को इसे 14.1 ओवर में चेज़ करना होगा।
अगर मैच 15 ओवर का होता है और अगर CSK 171 का लक्ष्य देती है तो RCB को इसे 13.1 ओवर में चेज़ करना होगा।
अगर मैच 14 ओवर का होता है और अगर CSK 161 का लक्ष्य देती है तो RCB को इसे 12.1 ओवर में चेज़ करना होगा।
अगर मैच 13 ओवर का होता है और अगर CSK 161 का लक्ष्य देती है तो RCB को इसे 11.1 ओवर में चेज़ करना होगा।
अगर मैच 12 ओवर का होता है और अगर CSK 151 का लक्ष्य देती है तो RCB को इसे 10.1 ओवर में चेज़ करना होगा।
अगर मैच 11 ओवर का होता है और अगर CSK 141 का लक्ष्य देती है तो RCB को इसे 9.1 ओवर में चेज़ करना होगा।
अगर मैच 10 ओवर का होता है और अगर CSK 131 का लक्ष्य देती है तो RCB को इसे 8.1 ओवर में चेज़ करना होगा।
अगर मैच 9 ओवर का होता है और अगर CSK 121 का लक्ष्य देती है तो RCB को इसे 7.1 ओवर में चेज़ करना होगा।
अगर मैच 8 ओवर का होता है और अगर CSK 111 का लक्ष्य देती है तो RCB को इसे 6.1 ओवर में चेज़ करना होगा।
अगर मैच 7 ओवर का होता है और अगर CSK 101 का लक्ष्य देती है तो RCB को इसे 5.1 ओवर में चेज़ करना होगा।
अगर मैच 6 ओवर का होता है और अगर CSK 91 का लक्ष्य देती है तो RCB को इसे 4.1 ओवर में चेज़ करना होगा।
अगर मैच 5 ओवर का होता है और अगर CSK 81 का लक्ष्य देती है तो RCB को इसे 3.1 ओवर में चेज़ करना होगा।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2024, RCB Playoffs Scenario: प्लेऑफ में जाने के लिए बैंगलोर को 18 रन से जीतना होगा मैच, देखें सभी समीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो