scriptIPL की “विरोधी” पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े रोबिन सिंह | Robin Singh Joined Pakistan Super League | Patrika News

IPL की “विरोधी” पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े रोबिन सिंह

Published: Sep 30, 2015 09:38:00 am

रोबिन सिंह ने भारत की ओर से 136 वनडे मैच खेले थे, वे एकमात्र भारतीय है जो PSL का हिस्सा हैं।

robin singh

robin singh

कराची। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रोबिन सिंह पाकिस्तान सुपर लीग में कोचिंग देते नजर आएंगे। पाक क्रिकेट बोर्ड ने विदेशी कोच पैनल में रोबिन सिंह का नाम रखा है और वे पांच टीमों में से एक के साथ जुड़ेंगे। पाकिस्तान सुपर लीग अगले साल से यूएई में आयोजित की जाएगी।

रोबिन सिंह ने भारत की ओर से 136 वनडे मैच खेले थे। वे एकमात्र भारतीय है जो पीएसएल का हिस्सा हैं। रोबिन सिंह के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच मिकी आर्थर, एंडी मोल्स, क्रिस एडम्स, चामिंडा वास और गोर्डन ग्रीनिज जैसे बड़े नाम शामिल है। पीएसएल का आयोजन चार से 25 फरवरी तक किया जाएगा।

पीएसएल का प्रभार संभाल रहे नजम सेठी ने कहाकि पीसीबी ने 15 कोच से बात की जो पीएसएल का हिस्सा बनने को राजी हो गए है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में कुछ और नामों का खुलासा किया जाएगा। आपको बता दें कि रोबिन सिंह आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कोचिंग पैनल में शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो