scriptपाकिस्तान के खिलाफ कल होने वाले मुकाबले से पहले रोहित ने दिया बयान कहा जरूर जीतेंगे | Patrika News

पाकिस्तान के खिलाफ कल होने वाले मुकाबले से पहले रोहित ने दिया बयान कहा जरूर जीतेंगे

locationनई दिल्लीPublished: Sep 22, 2018 04:48:41 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

भारत ने शुक्रवार को यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2018 के सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर सुपर जीत दर्ज की।

नई दिल्ली । भारत ने अपने ग्रुप स्टेज और सुपर 4 के मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करके इस बार के एशिया कप में अपनी दावेदारी बड़ी मजबूती से पेश की है । क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो इस बार भारत एशिया कप विजेता बताई जा रही है।कुछ ऐसा ही सोच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी है।एशिया कप-2018 के सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है उन्हें उम्मीद है कि टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी इसी प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब रहेगी। भारत ने शुक्रवार को यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2018 के सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर सुपर जीत दर्ज की।
पाकिस्तान को आठ विकेट से दी थी मात
रोहित ने मैच के बाद कहा, “शुरू से ही हमने शानदार प्रदर्शन दिखाया। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। हमें पता था कि यहां दूधिया रोशनी में बल्लेबाजी करना बेहतर होगा। टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फार्म में है। ऐसे पिच पर गेंदबाजों को रोटेट करना काफी महत्वपूर्ण था।” टूर्नामेंट में भारत को अपना अगला मुकाबला रविवार पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत और पाकिस्तान इसी टूर्नामेंट में 19 सितम्बर को आमने-सामने हुई थी जहां भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था।
सुपर फॉर में में भी जीत के साथ शुरुआत
रोहित ने इसके साथ ही अपनी टीम पर भरोसा जताया और कप्तान ने कहा, “हमें पता था कि यदि हम लाइन लैंथ पर गेंदबाजी करते हैं तो हमें विकेट मिलेंगे। जडेजा लंबे समय बाद वापसी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। उनके अलावा सभी ने अपना अहम योगदान दिया। उम्मीद है पाकिस्तान के खिलाफ भी हम इसी प्रदर्शन को दोहराने में कामयाब हो पाएंगे।” आपको बता दें भारत ने शुक्रवार को यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2018 के सुपर-4 मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर सुपर जीत दर्ज की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो