Published: Sep 02, 2023 04:53:58 pm
Siddharth Rai
टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली लेफ्ट आर्म पेस के सामने पूरी तरह से संघर्ष करते नज़र आए। उन्हें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने परेशान किया और क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजों के सामने रिकॉर्ड बेहद खराब है।
Rohit Sharma virat kohli India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का तीसरा मुक़ाबला मेजबान पाकिस्तान और प्रतिद्वंद्विता भारत के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों की हालत खस्ता कर दी है। एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज लेफ्ट आर्म पेस खेलने में नाकाम रहे हैं और मात्र 48 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिये।