टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट
नई दिल्लीPublished: Jul 27, 2023 10:44:25 am
Rohit Sharma on Jasprit Bumrah : वेस्टइंटीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंजरी के चलते लंबे समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी अपडेट दी है। आइये जानते हैं कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा है?


टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट।
Rohit Sharma on Jasprit Bumrah : भारतीय टीम वेस्टइंटीज के खिलाफ आज 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भारत के लिए इस सीरीज को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंजरी के चलते लंबे समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी अपडेट दी है। रोहित शर्मा का कहना है कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले बुमराह भारत के लिए जितने भी मैच खेलेंगे, वह उनके और टीम के लिए अच्छा होगा। क्योंकि वह काफी बड़ी इंजरी के बाद टीम में वापसी करने वाले हैं।