scriptभारतीय टीम का वो ‘जादूगर’, जो बल्ले और गेंद से पलट देता है मैच, रोहित भी हुए मुरीद | Rohit sharma says Indian cricket team call shardul thakur magician India vs New zealand | Patrika News

भारतीय टीम का वो ‘जादूगर’, जो बल्ले और गेंद से पलट देता है मैच, रोहित भी हुए मुरीद

locationनई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 12:46:43 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर को ‘जादूगर’ बताया। रोहित ने शार्दुल की तारीफ करते हुए कहा कि वे बल्ले और गेंद से मैच पलट देते हैं। इस मैच में भारत के लिए शार्दुल ने तीन विकेट चटकाए। शार्दुल ने डेरिल मिशेल, टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन भेजा और बल्ले से 25 रन बनाए।

rohit_sha.png

भारत ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुक़ाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को 90 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने लगातार दूसरी वनडे सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। सीरीज जीतने के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के एक खिलाड़ी को ‘जादूगर’ बताया। रोहित ने उस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि वे बल्ले और गेंद से मैच पलट देते हैं।

 

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ”हमने अच्छी गेंदबाजी की। हम अपने प्लान्स पर अड़े रहे और हिम्मत बांधे रखी। शार्दुल काफी समय से कर रहे हैं। टीममेट्स उसे जादूगर बुलाते हैं और वह आकर अपना काम फिर से करके गया। उसे सिर्फ कुछ गेम की जरूरत है।”

रोहित ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछले 6 मैच में, हमने ज्यादातर चीजें सही की और 50 ओवर के गेम में यही जरूरी है। बल्ले और गेंद से हमने निरंतरता बनाए रखी। सिराज और शमी के बिना हम दूसरे खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे। हम चहल और मलिक को टीम में रखना चाहते थे और उन्हें दबाव वाली परिस्थितियों से गुजरने का मौका देना चाहते थे। हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था लेकिन इस मैदान पर आप कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं मान सकते। मैंने कुलदीप को गेंद दी, तो उन्होंने भी हमें जरूरी विकेट निकालकर दिए। रिस्ट स्पिनर्स समय के साथ बेहतर होते जा रहे हैं।’

हिटमैन ने अपने ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल को लेकर कहा, ‘शुभमन एक ही चीज पर फोकस करते हैं। हर मैच में एक नई शुरुआत करने की उनकी कोशिश रहती है। एक युवा बैटर के तौर पर उनका रवैया शानदार है। आज की सेंचुरी मेरे लिए काफी मायने रखती है। पिच के साथ मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। रैकिंग्स के बारे में हम ज्यादा चर्चा नहीं करते हैं। हम सिर्फ इस पर फोकस करते हैं पिच कैसी हरकत कर रही है। ऑस्ट्रेलिया एक शानदार टीम है। हमारे लिए उनका सामना करना आसान नहीं होगा लेकिन मैं जानता हूं हम इसके लिए तैयार हैं।’

इस मैच में भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप ने 3-3 विकेट चटकाए। शार्दुल ने डेरिल मिशेल, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम और ग्लेन फिलिप्स का विकेट चटकाया। उन्होंने 6 ओवर में 45 रन दिए। बल्ले से भी उन्होंने योगदान दिया था। तीसरे मैच में उन्होंने 17 गेंद में 25 रन बनाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो