scriptRohit sharma says shreyas iyar and axar patel injury big tension ravichandra ashwin still in the world cup loop | एशिया कप जीत के बाद रोहित का चोटिल खिलाड़ियों पर अपडेट, बोले- अश्विन भी 'वर्ल्ड कप प्लान' का हिस्सा | Patrika News

एशिया कप जीत के बाद रोहित का चोटिल खिलाड़ियों पर अपडेट, बोले- अश्विन भी 'वर्ल्ड कप प्लान' का हिस्सा

locationनई दिल्लीPublished: Sep 18, 2023 02:42:20 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

टीम के कप्तान 8 अक्टूबर को विश्व कप के पहले मैच से पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के पूरी तरह से ठीक होने को लेकर आश्वस्त हैं। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर कुछ समय के लिए टीम से बाहर रह सकते हैं।

rohit.png

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के विश्व कप की तैयारियों को लेकर अपने कई साथियों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने पूरा विश्वास जताया कि टीम टूर्नामेंट से पहले सभी पूरी तरह फिट हो जाएंगे। एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के लिए काफी मजबूत होने के बावजूद कप्तान को कई प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खल रही थी। इसके अतिरिक्त, घरेलू विश्व कप अभियान के लिए टीम कॉम्बिनेशन अब तक तय नहीं हुआ है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.