Rohit Sharma: एशिया कप के फाइनल में पहुंचने पर रोहित का अटपटा बयान, कुलदीप नहीं इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा हीरो
नई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 09:11:04 am
Rohit Sharma : एशिया कप के फाइनल में पहुंचने पर रोहित शर्मा ने टीम को जीत दिलाने वाले कुलदीप यादव नहीं, बल्कि इस मैच में एक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को जीत का सबसे बड़ा और असली हीरो बता दिया है। रोहित शर्मा का यह अटपटा बयान फैंस के गले नहीं उतर रहा है।


एशिया कप के फाइनल में पहुंचने पर रोहित का अटपटा बयान, कुलदीप नहीं इस खिलाड़ी को बताया सबसे बड़ा हीरो।
Rohit Sharma : भारतीय टीम ने 11वीं बार एशिया कप के फाइनल तक का सफर तय कर लिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में अब टीम इंडिया की नजर 8वां एशिया कप खिताब जीतने पर होंगी। एशिया कप के फाइनल में पहुंचते ही कप्तान रोहित शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं है। मैदान पर रोहित शर्मा ने जिस तरह के इमोशंस दिखाए वह किसी से छिपे नहीं हैं। श्रीलंका को सुपर-4 के मुकाबले में 41 रनों से हराने के साथ ही एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाला भारत पहला देश है। अब भारत का सामना 17 सितंबर को फाइनल में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के मैच की विजेता टीम से होगा।