नई दिल्लीPublished: Feb 06, 2023 11:55:10 am
Siddharth Rai
आर. श्रीधर ने रूपा प्रकाशन द्वारा प्रकाशित अपनी किताब 'कोचिंग बियॉन्ड: माई डेज' में बताया कि रोहित और विराट कोहली के बीच चल रहे विवाद के कारण भारतीय टीम दो गुटों में बंट गई थी। ऐसे में तत्कालीन हेड कोच रवि शास्त्री को बहुत दिक्कत आ रही थी। दोनों के बीच मन-मुटाव का असर टीम पर भी देखने को मिल रहा था। 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मतभेद की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मीडिया में खबरें थी कि तत्कालीन कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बीच चीज़ें ठीक नहीं चल रही हैं। किसी वजह से दोनों एक दूसरे से बात नहीं कर रहे थे। जिसका असर टीम पर भी पड़ रहा था। हालांकि इसको लेकर कभी किसी ने खुल कर बात नहीं की, लेकिन अब पूर्व भारतीय फिल्डिंग कोच आर. श्रीधर ने इसको लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।