scriptrovman powell heartwarming story of poverty and father wanted to kill him mother saved abortion India vs West Indies T20 series | बेहद गरीबी में बीता बचपन, पिता ने मारना चाहा, लेकिन मां ने बचाया, दिलचस्प है वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल की कहानी | Patrika News

बेहद गरीबी में बीता बचपन, पिता ने मारना चाहा, लेकिन मां ने बचाया, दिलचस्प है वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल की कहानी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 03, 2023 03:37:59 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

रोवमैन पॉवेल आज भले ही लेविस लाइफ जीता हो, लेकिन उसका बचपन संघर्षों में बीता है। उनकी कहानी जिसने भी सुनी, हैरान रह गया है। कभी 11-12 साल के पॉवेल ने अपनी मां से वादा किया था कि वे उन्हें और उनकी छोटी बहन को इस गरीबी से बाहर निकालेंगे, और ऐसा ही उन्होंने किया।

povel.png

Rovman Powell India vs West Indies T20 series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम विजयी शुरुआत करना चाहेंगी। इससे पहले भारतीय टीम ने 2 टेस्ट की सीरीज में वेस्टइंडीज को 1-0 से हराया है। वहीं 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी थी। टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज टीम की कमान विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल के हाथों में हैं। पॉवेल का बचपन बेहद संघर्ष भरा रहा है और उन्होंने गरीबी में समय बियाता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.