scriptआरपी सिंह ने 13 साल बाद क्रिकेट को कहा अलविदा, ट्विटर पर पोस्‍ट किया भावुक सन्देश | RP singh hang his boots,announced retirement from all forms of cricket | Patrika News

आरपी सिंह ने 13 साल बाद क्रिकेट को कहा अलविदा, ट्विटर पर पोस्‍ट किया भावुक सन्देश

locationनई दिल्लीPublished: Sep 05, 2018 11:16:26 am

Submitted by:

Siddharth Rai

आज ही के दिन 2005 मैं पहली बार उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी। इन 13 सालों में आरपी सिंह ने भारत के लिए लगभग छह साल तक क्रिकेट खेला। उन्होंने क्रिकेट के सभी तीन प्रारूप में 82 मैच खेले और 100 से अधिक विकेट चटकाए।

नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से संन्यास ले लिया। आर पी ने इस बात की सूचना अपने ट्विटर अकाउंट से एक भावुक ट्वीट कर की। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने उसी दिन खेल से संन्यास लिया जिस दिन 13 साल पहले उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। आज ही के दिन 2005 मैं पहली बार उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी। इन 13 सालों में आरपी सिंह ने भारत के लिए लगभग छह साल तक क्रिकेट खेला। उन्होंने क्रिकेट के सभी तीन प्रारूप में 82 मैच खेले और 100 से अधिक विकेट चटकाए।

ट्विटर पर पोस्‍ट किया भावुक सन्देश
मंगलवार को आरपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा ” मेरे इस सफर को सफल बनाने वाले सभी साथियों को धन्यवाद। 13 साल पहले 4 सितम्बर 2005 को मैंने पहली बार भारतीय जर्सी पहनी। यह मेरे जिंदगी के खुशनुमा सफ़र में पहला कदम था।” बता दें आरपी सिंह ने 4 सितम्बर 2005 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। इसके एक साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में उन्होंने पहला टेस्ट मैच खेला। 2007 में पहले टी20 विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने वर्ल्ड कप जीता था। आरपी सिंह ने अपने करियर का आखिरी वनडे 2011 में कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसी साल ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ ही आखिरी टेस्ट भी खेला था।

 

https://twitter.com/rpsingh/status/1037005216246378496?ref_src=twsrc%5Etfw

आईपीएल में मचाया था धमाल
अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में आरपी सिंह ने भारत ने लिए 14 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 40 विकेट चटकाए। टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 विकेट चटकाकर 59 रन था। वहीं 58 वनडे मैचों में उन्होंने 69 विकेट लिया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/35 रहा। आरपी ने भारत के लिए मात्र 10 टी20 मैच खेले। इन 10 मैचों में उन्होंने 15 विकेट चटकाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/13 रहा। वहीं उन्होंने 82 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 90 विकेट चटकाए हैं। वह आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेले थे। साल 2009 में उन्होंने 16 मैचों 23 विकेट चटकाए इसी के साथ आरपी उस आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और उन्हें पर्पल कैप से नवाज़ा गया। वे आईपीएल से 6 सीजन तक जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने पांच अलग-अलग टीमों की ओर से खेला। उन्होंने आखिरी आईपीएल साल 2016 में पूणे सुपरजायंट की तरफ से खेला था। फिलहाल, सिंह क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में नजर आते हैं और इससे जुड़े हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो