scriptइंडियन एयरफोर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आए सचिन | Sachin attended 87th anniversary celebrations of the Indian Air Force | Patrika News

इंडियन एयरफोर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आए सचिन

Published: Oct 08, 2019 04:51:00 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

इंडियन एयरफोर्स ने ग्रुप कैप्टन हैं सचिन तेंदुलकर

sachin_tendulkar_attends_indian_air_force_anniversary.jpg

गाजियाबाद। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और मानद ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) ने मंगलवार को भारतीय वायु सेना ( आईएएफ ) की 87वीं वर्षगांठ के जश्न में शिरकत की।

कार्यक्रम में इंडियन एयरफोर्स ( Indian Air Force ) ने अपने शोर्य का दमदार प्रदर्शन किया जिससे वहां मौजूद लोग रोमांचित हो उठे। देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी वायु सेना की वर्षगांठ पर ट्वीट कर बधाई दी।

सचिन को सितंबर-2010 में ग्रुप कैप्टन की रैंक दी गई थी। उन्होंने यहां एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया के साथ कार्यक्रम में शिरकत की।

सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर भी समारोह में शामिल हुईं जिनका वायु सेना के अधिकारियों ने स्वागत किया।

2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहने वाले सचिन ऐसे पहले खिलाड़ी थे जिन्हें भारतीय वायुसेना में मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि मिली थी।

सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक जमाने वाले खिलाड़ी हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो