सचिन तेंदुलकर के अलावा टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग बतौर सलामी बल्लेबाज पॉल कॉलिंगवुड की टीम में नजर आ रहे हैं। कॉलिंगवुड ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन टीम का कप्तान एडम गिलक्रिस्ट को बनाया है। पॉल कॉलिंगवुड की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने इंग्लैंड के केवल एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया है।
बेन स्टोक्स पॉल कॉलिंगवुड की टीम में शामिल होने वाले एकमात्र इंग्लिश खिलाड़ी हैं। इसके अलावा बेन स्टोक्स ने अपनी टीम में 2 तेज गेंदबाज, 2 ऑलराउंडर और 1 स्पिनर को शामिल किया है। शेन वॉर्न पॉल कॉलिंगवुड की टीम में शामिल होने वाले एकमात्र स्पिनर खिलाड़ी हैं।

Paul Collingwood All Time XI: वीरेन्द्र सहवाग (भारत), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका), सचिन तेंदुलकर (भारत), ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज), एबी डी विलियर्स (साउथ अफ्रीका), एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), वसीम अकरम (पाकिस्तान), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)।
यह भी पढ़ें