scriptsachin tendulkar reaction on glenn maxwell double century says this has been the best odi innings i have seen in my life | ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी दोहरे शतक पर सचिन तेंदुलकर ने कहा- ये मेरे जीवन की बेस्ट वनडे इनिंग | Patrika News

ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी दोहरे शतक पर सचिन तेंदुलकर ने कहा- ये मेरे जीवन की बेस्ट वनडे इनिंग

locationनई दिल्लीPublished: Nov 08, 2023 11:29:32 am

Submitted by:

lokesh verma

ग्लेन मैक्सवेल का ऐतिहासिक दोहरा शतक क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पर भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि ये मेरे जीवन में देखी गई अब तक की सर्वश्रेष्‍ठ पारी है।

sachin-tendulkar-on-glenn-maxwell.jpg
ग्लेन मैक्सवेल के तूफानी दोहरे शतक पर सचिन तेंदुलकर ने कहा- ये मेरे जीवन की बेस्ट वनडे इनिंग।
ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्‍ड कप 2023 में अफगानिस्‍तान के खिलाफ रन चेज करते हुए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगा‍कर इतिहास रच दिया है। मैक्‍सवेल इस पारी को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी बीच एकदिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक मारने वाले भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी ग्‍लेन मैक्‍सवेल के दोहरे शतक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मैक्सवेल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्‍होंने अकेले दम पर टीम को जिताया है। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि अफगानिस्तान पहले 70 ओवर अच्छा खेली, लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने उन्‍हें संभलने का मौका नहीं दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.