scriptअश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाजों में एक कहने पर मांजरेकर ने उठाए सवाल | sanjay manjrekar not consider ravichandran ashwin time great | Patrika News

अश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाजों में एक कहने पर मांजरेकर ने उठाए सवाल

locationनई दिल्लीPublished: Jun 06, 2021 09:47:48 pm

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अश्विन को सर्वकालिक गेंदबाज कहने पर जताई आपत्ति। बोले-‘विदेशी धरती पर पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट निकाले थे।

ravichandran_ashwin.jpg

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा है कि जब लोग स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को खेल के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताते हैं, तो उन्हें इससे थोड़ी समस्या है। अश्विन ने भारत के लिए 78 टेस्ट मैचों में अब तक 409 विकेट लिए हैं, जिसमें से उन्होंने 30 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें—तलाकशुदा महिलाओं पर आया इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स का दिल, रचाई शादी

विदेशों में नहीं पाए हैं 5 विकेट
मांजरेकर ने कहा, ‘जब लोग उन्हें (अश्विन) को सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताते हैं तो मुझे कुछ समस्या है। अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाया है।’

भारत में 24 बार किया ये कारनामा
अश्विन ने 409 टेस्ट विकेटों में से 286 विकेट भारत में लिए हैं, जिसमें 24 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट शामिल है। उन्होंने कहा, ‘जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हैं तो पिछले चार सालों में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसलिए अश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताना और ऐसा मानना सही नहीं है।’

यह भी पढ़ें

ये हैं मौजूदा क्रिकेट के 5 सबसे तेज गेंदबाज, विपक्षी बल्लेबाज खाते हैं खौफ

चैपल ने बताया लियोन से बेहतर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारत के रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन से बेहतर बताया है। चैपल ने कहा, ‘मेरे ख्याल से अश्विन लियोन से बेहतर हैं। लियोन की स्ट्राइक रेट को देखें। आप 70 के दशक की बात कर रहे हैं और मैं साल 2018 की बात कर रहा हूं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो