script

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने संजू सैमसन

Published: Oct 13, 2019 10:23:16 am

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अब संजू के नाम

sanju-samson_and_rishabh-pant.jpg

अलूर (कर्नाटक)। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन शनिवार को लिस्ट-ए मैच में दोहरा शतक लगाने वाले छठे भारतीय बन गए।

सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच के दौरान यह मुकाम हासिल किया। सैमसन ने गोवा के खिलाफ 129 गेंदों पर 212 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में 12 चौके और 10 सिक्स भी शामिल रहे। सैमसन की इस नायाब पारी की मदद से केरल की टीम 50 ओवर में तीन विकेट पर 377 रन बनाने में सफल रही।

सैमसन अब विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले बीते साल उत्तराखंड के करणवीर कौशल ने सिक्किम के खिलाफ 202 रनों की पारी खेली थी।

इस पारी से पहले सैमसन के नाम लिस्ट-ए क्रिकेट में भी शतक दर्ज नहीं था। सैमसन ने इस पारी के दौरान लिस्ट-ए मैच में भारत के लिए सबसे तेज दोहरा शतक लगाया। सैमसन ने 200 रन सिर्फ 125 गेंदों पर पूरे कर लिए थे

ट्रेंडिंग वीडियो