सैमसन ने इस मैच में 19 गेंद पर छह चौके की मदद से 29 रन ठोके। इस दौरान उन्होंने अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव का साथ दिया और स्कोर बोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया। सैमसन पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अक्सर उन्हें किस्मत की मार पड़ती रहती है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में सैमसन के साथ ड्रॉप और इन का गेम चलता रहता है। लेकिन अब उन्होंने हुंकार भर दी है।
इससे पहले सैमसन ने दलीप ट्रॉफी में ताबड़तोड़ शतक लगाया था। संजू ने इंडिया बी के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंद पर 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 106 रन की पारी खेली थी। इस टी20 मुक़ाबले की बात करें तो भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन की मदद से बांग्लादेश को 127 रन के मामूली स्कोर पर ढेर कर दिया।
जवाब में भारत ने इस लक्ष्य को 11.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस संजू के अलावा अभिषेक ने सात गेंदों पर 16 रन, सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 29 रन, नीतीश कुमार रेड्डी
ने नाबाद 16 रन और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 16 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली।