script

‘मेरे साथ क्या हुआ, ये सभी जानते हैं, अब्बू ना रहते तो मैं खत्म हो जाता’, शतक के बाद भावुक हुए सरफराज

locationनई दिल्लीPublished: Jun 24, 2022 11:01:17 am

Submitted by:

Siddharth Rai

Sarfaraz khan Century: सरफराज ने मीडिया से कहा, ‘यह शतक मेरे अब्बू की वजह है, यह उनके बलिदान की वजह से है और उस समय मेरा हाथ थामने की वजह से है जब मैं निराश था।’

sarfaraz_jkhan.png

फाइनल मुक़ाबले में शतक लगाने वाले सरफराज खान

Ranji trophy final: मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुक़ाबले में शतक लगाने वाले सरफराज खान ने गुरूवार को मीडिया से बात करते हुए अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता को दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस फाइनल मुक़ाबले में मुंबई के इस बल्लेबाज ने 243 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके 2 सिक्स की मदद से 134 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से मुंबई ने 127.4 ओवर में 374 रन बनाए।

सरफराज ने मीडिया से कहा, ‘यह शतक मेरे अब्बू की वजह है, यह उनके बलिदान की वजह से है और उस समय मेरा हाथ थामने की वजह से है जब मैं निराश था।’ नौशाद के दोनों बेटे सरफराज और मुशीर मुंबई टीम में ही खेलते हैं। यह पूछने पर कि क्या भारतीय टीम में जगह बनाने का सपना पूरा होने की ओर है? इस सवाल के जवाब में सरफराज की आंखे नाम हो गईं और वे इमोशनल हो गए।

https://twitter.com/Paytm?ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने कहा, ‘हमारी जिंदगी सब कुछ उन छोटे-छोटे सपनों के लिये हैं जिन्हें हम संजोते हैं। हम साथ सपने देखते हैं। मैंने मुंबई में वापसी के बाद से दो सत्र में जो 2000 के करीब रन बनाये हैं, वह सब मेरे अब्बू की वजह से है।’ सरफराज ने कहा, ‘आप सब तो जानते हो मेरे साथ क्या हुआ। अब्बू ना रहते तो मैं खत्म हो जाता।’

उन्होंने कहा, ‘इतनी सारी समस्यायें थीं और जब मैं सोचता कि मेरे अब्बू इन सबसे कैसे निपटे तो मैं भावुक हो जाता हूं। उन्होंने एक बार भी मेरा हाथ नहीं छोड़ा। मेरे भाई ने अपने फोन पर एक ‘स्टेटस’ लगाया है और मैं देख सकता हूं कि अब्बू कितने खुश हैं। मेरा दिन बन गया।’

क्या हुआ था सरफराज के साथ –
अनुशासनात्मक मुद्दों के कारण सरफराज को एक सीजन के लिये उत्तर प्रदेश जाना पड़ा था और उन्होंने वापसी करने से पहले ‘कूलिंग ऑफ’ समय बिताया, जिसके बाद वह फिर मुंबई की टीम में चुने गए।

सिद्धू मूसेवाला का सिग्नेचर स्टेप –
इसके बारे में पूछने पर सरफराज ने कहा, ‘यह सिद्धू मूसेवाला के लिये था। मुझे उनके गाने बहुत पसंद हैं और ज्यादातर मैं और मुंबई के विकेटकीपर हार्दिक तामोरे उनके गाने सुनते हैं। मैंने इसी तरह का जश्न पिछले मैच के दौरान भी मनाया था लेकिन तब हॉटस्टार ने इसे दिखाया नहीं था। मैंने फैसला किया था कि जब भी एक और शतक जड़ूंगा, इस तरह ही जश्न मनाऊंगा।’

सरफराज पंजाबी गायक के प्रशंसक हैं जिनकी हाल में एक गैंग ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गुरुवार को सरफराज ने शतक जड़ने के बाद मूसेवाला का सिग्नेचर स्टेप जांघ पर हाथ मारकर जश्न मनाया था।

ट्रेंडिंग वीडियो