नई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 03:57:54 pm
Siddharth Rai
25 वर्षीय सरफराज रणजी ट्रॉफी 2022-23 में अबतक 132.25 की औसत से तीन शतक और दो अर्धशतक के साथ 535 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 162 रन का रहा। जो उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ बनाया था।
पिछले कई सीजन से मुंबई के दायें हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान रणजी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ईरानी ट्रॉफी हो या दलीप ट्रॉफी और या फिर विजय हजारे ट्रॉफी सरफराज हर डोमेस्टिक टूर्नामेंट में शतक लगाने से नहीं चूकते। जैसे सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उसी तरह सरफराज टेस्ट क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिल रहा है और चयनकर्ताओं उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।