नई दिल्लीPublished: Mar 09, 2023 12:15:48 pm
Siddharth Rai
सतीश ने नीना के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। सतीश ने अभिनेत्री से कहा था कि चिंता मत करो, अगर बच्चा काला पैदा होता है तो कह देना यह मेरा है और हम शादी कर लेंगे। किसी को इस बात पर शक भी नहीं होगा। मैं तुम्हारे साथ हूं। तुम चिंता क्यों करती हो।
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता-लेखक-निर्देशक सतीश कौशिक का बुधवार देर रात 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके दोस्त और अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुवार तड़के एक ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की। सतीश कौशिक की मौत की खबर के बाद पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं सतीश कौशिक जीतने उम्दा कलाकार थे उससे कहीं ज्यादा अच्छे इंसान भी थे। पर्दे पर सबकी मदद करने वाले इंसान असल जिंदगी में भी दोस्ती के लिए जान न्योछावर करते थे। ऐसा ही एक खुलासा सतीश कौशिक की सबसे अच्छी दोस्त और अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' में किया है।