scriptsean abbott unique catch of marco jansen on nathan ellis in sa vs aus 3rd odi | SA Vs AUS: सीन एबॉट ने स्‍पाइडर मैन बन एक हाथ से लपका असंभव कैच तो बल्‍लेबाज ने पकड़ लिया सिर, देखें वीडियो | Patrika News

SA Vs AUS: सीन एबॉट ने स्‍पाइडर मैन बन एक हाथ से लपका असंभव कैच तो बल्‍लेबाज ने पकड़ लिया सिर, देखें वीडियो

locationनई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 10:40:44 am

Submitted by:

lokesh verma

Sean Abbott Catch SA Vs AUS : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 111 रन से जीत लिया है, लेकिन अफ्रीका की जीत से ज्‍यादा एक असंभव कैच पकड़कर ऑस्‍ट्रेलिया के सीन एबॉट चर्चा का विषय बने हुए हैं।

sean-abbott-unique-catch-of-marco-jansen-on-nathan-ellis-in-sa-vs-aus-3rd-odi.jpg
सीन एबॉट ने स्‍पाइडर मैन बन एक हाथ से लपका असंभव कैच तो बल्‍लेबाज ने पकड़ लिया सिर।
Sean Abbott Catch SA Vs AUS : वर्ल्‍ड कप 2023 की तैयारी को लेकर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 338 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बल्‍लेबाजी के लिए उतरी ऑस्‍ट्रेलिया की पूरी टीम 34.3 ओवर में महज 227 रन पर ही सिमट गई और अफ्रीका ने ये मुकाबला 111 रन से अपने नाम किया। लेकिन, दक्षिण अफ्रीका की जीत से ज्‍यादा एक असंभव कैच पकड़कर ऑस्‍ट्रेलिया के सीन एबॉट चर्चा का विषय बने हुए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.