scriptshaheen afridi wedding ceremony pakistani team captain babar azam attends shaheen afridi marriage | Shaheen Afridi Wedding: शाहीन अफरीदी ने रचाई दूसरी बार शादी, गिले-शिकवे भूल बाराती बने बाबर आजम | Patrika News

Shaheen Afridi Wedding: शाहीन अफरीदी ने रचाई दूसरी बार शादी, गिले-शिकवे भूल बाराती बने बाबर आजम

locationनई दिल्लीPublished: Sep 20, 2023 09:49:45 am

Submitted by:

lokesh verma

Babar Azam Attends Shaheen Afridi Wedding Ceremony : पाकिस्तान के स्‍टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ दूसरी बार निकाह किया है। इस शादी में पाकिस्‍तान की मौजूदा टीम के कप्‍तान बाबर आजम भी शामिल हुए।

shaheen-afridi-wedding-ceremony-pakistani-team-captain-babar-azam-attends-shaheen-afridi-marriage.jpg
शाहीन अफरीदी ने रचाई दूसरी बार शादी, गिले-शिकवे भूल बाराती बने बाबर आजम।
Babar Azam Attends Shaheen Afridi Wedding Ceremony : पाकिस्तान के स्‍टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ दूसरी बार निकाह किया है। सोमवार को मेहंदी के बाद एक बार फिर से दोनों ने निकाह किया। इस बार शादी में शाहीन और शाहिद अफरीदी के वे करीबी दोस्त भी शरीक हुए, जिन्‍हें पहली शादी में नहीं बुलाया गया था। इस शादी में पाकिस्‍तान की मौजूदा टीम के कप्‍तान बाबर आजम गिले-शिकवे भूलकर शामिल हुए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.