नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2022 11:12:24 am
Siddharth Rai
रिजवान और सूर्यकुमार यादव के बीच टी20 रैंकिंग में नंबर एक और नंबर दो की जंग छिड़ी हुई है। इसी बीच इसपर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शहीद अफरीदी ने भी अपनी राय रखी है। अफरीदी ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है और कहा है कि उन्हें अपनी गेम का पता है।
t20 world cup 2022 suryakumar yadav Mohammad rizwaan: भारत और पाकिस्तान दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं। 9 नवम्बर को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में 10 नवम्बर को भारत इंग्लैंड से भिड़ेगा। ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान अपना-अपना सेमीफाइनल जीत जाते हैं तो 2007 की तरह एक बार फिर फ़ाइनल इन दोनों देशों के बीच होगा। इसी बीच क्रिकेट के गलियारों में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की तुलना हो रही है।