क्रिकेट छोड़ बांसुरी बजा रहे हैं शिखर धवन, देखें वीडियो
धवन ने अपना संगीत प्रेम सोशल मीडिया साइट के जरिए उजागर किया है, उन्होंने अपना एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसमे वह बांसुरी बजाते हुए दिख रहे हैं।
Published: 06 Jun 2018, 02:24 PM IST
नई दिल्ली। भारत के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन उर्फ गब्बर ने अपने जिन्दगी का एक बड़ा राज खोला है। उन्होंने जो राज खोला है उससे शायद ही कोई प्रशंसक अभी तक वाकिफ रहा होगा। धवन ने अपना संगीत प्रेम सोशल मीडिया साइट के जरिए उजागर किया है। उन्होंने अपना एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसमे वह बांसुरी बजाते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि "हाय दोस्तों, मैं आप लोगों से कुछ महत्वपूर्ण साझा करना चाहता हूं जोकि मेरे दिल के बहुत करीब है और मेरा दूसरा पहलू भी है। मैं पिछले तीन सालों से अपने पसंदीदा वाद्ययंत्र बांसुरी सीख रहा हूं। यह मेरी खुशनसीबी है कि गुरु वेणुगोपाल जी मुझे बांसुरी बजाना सीखा रहे हैं। अभी मुझे बहुत सीखना है, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने इसकी शुरुआत की।" यह बहुत ही हैरान कर देने वाली बात है कि धवन पिछले तीन साल से बांसुरी सीख रहे थे, लेकिन उन्होंने इसकी भनक किसी को लगने नहीं दी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi