scriptमुझे हर जगह से ब्लॉक किया गया’, बेटे जोरावर के बर्थडे पर भावुक हुए शिखर धवन, लिखा एमोशनल पोस्ट | Shikhar Dhawan's Emotional Post On Son Zoravar's Birthday Says Blocked From Everywhere | Patrika News
क्रिकेट

मुझे हर जगह से ब्लॉक किया गया’, बेटे जोरावर के बर्थडे पर भावुक हुए शिखर धवन, लिखा एमोशनल पोस्ट

शिखर धवन के बेटे जोरावर का आज जन्मदिन है। लेकिन आयशा मुखर्जी के साथ तलाक के बाद धवन अपने बेटे से नहीं मिल पाये हैं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भाविक पोस्ट शेयर किया है। शिखर धवन अपने बेटे को मिस कर रहे हैं, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया में है।

Dec 26, 2023 / 03:55 pm

Siddharth Rai

shikhar.png

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन खेल के साथ-साथ अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। वे इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। साथ ही निजी जिंदगी में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है। धवन के बेटे जोरावर का आज जन्मदिन है, लेकिन वे एक साल से अपने बेटे से नहीं मिले हैं। ऐसे में गब्बर ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए एक भाविक पोस्ट शेयर किया है।

धवन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आपको व्यक्तिगत रूप से देखे हुए एक साल हो गया है और अब लगभग तीन महीने से, मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है। मैं मेरे बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उसी तस्वीर को पोस्ट कर रहा हूं। भले ही मैं आपसे सीधे नहीं जुड़ सकता, लेकिन मैं टेलीपैथी के माध्यम से आपसे जुड़ता हूं। मुझे आप पर बहुत गर्व है और मुझे पता है कि आप बहुत अच्छा कर रहे हैं और अच्छी तरह से बढ़ रहे हैं।’

गब्बर ने आगे लिखा, ‘पापा हमेशा तुम्हें याद करते हैं और तुमसे प्यार करते हैं। वह हमेशा सकारात्मक रहते हैं, मुस्कुराते हुए उस समय का इंतजार करते हैं जब हम ईश्वर की कृपा से दोबारा मिलेंगे। शरारती बनो, लेकिन खतरनाक नहीं, दाता बनो, विनम्र, दयालु, धैर्यवान और मजबूत बनो। आपको ना देख पाने के बावजूद, मैं लगभग हर दिन आपको संदेश लिखता हूं, आपकी भलाई और दैनिक जीवन के बारे में पूछता हूं, साझा करता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं और मेरे जीवन में क्या नया है। जोरा मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।’

बता दें इस साल दिल्ली की एक अदालत ने धवन को उनकी पत्नी आयशा धवन द्वारा की गई ‘क्रूरता’ के आधार पर तलाक दे दिया था। अदालत ने धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया में अपने बेटे से अनिवार्य रूप से मिलने का अधिकार भी दिया। भारतीय क्रिकेटर ने आयशा पर आरोप लगाए थे कि वे उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करती हैं और उनसे खूब सारे पैसे भी ले चुकी है। धवन का कहना था कि आयशा उनसे कभी अपनी पहली शादी से हुई बेटियों की परवरिश के लिए तो कभी बेटे जोरावर की परवरिश के लिए करोड़ों रुपये लिए हैं। शिखर का आरोप ये भी था कि आयशा ने उनके पैसे से ऑस्ट्रेलिया में प्रॉपर्टी भी खरीदी है, लेकिन इस पर शिखर धवन का अधिकार नहीं है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / मुझे हर जगह से ब्लॉक किया गया’, बेटे जोरावर के बर्थडे पर भावुक हुए शिखर धवन, लिखा एमोशनल पोस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो