scriptIPL 2023 : गुजरात ने तोड़ा RCB का सपना, प्लेऑफ की दौड़ से किया बाहर | Patrika News

IPL 2023 : गुजरात ने तोड़ा RCB का सपना, प्लेऑफ की दौड़ से किया बाहर

locationनई दिल्लीPublished: May 22, 2023 06:27:55 am

Submitted by:

Siddharth Rai

IPL 2023 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटन्स ने 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद पर 8 सिक्स और 5 चौके की मदद से नाबाद 104 रन बनाए।

gill_century.png

Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 70वां और आखिरी लीग मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शानदार शतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ RCB प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है और मुंबई इंडियंस (MI) के प्लेऑफ में जगह बना ली है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन बनाए। विराट कोहली ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। कोहली ने इस मैच में 61 गेंद पर एक सिक्स और 13 चौके की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली। कोहली के अलावा कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 19 गेंद पर 28, माइकल ब्रेसवेल ने 16 पर 26 और अनुज रावत ने 15 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए। गुजरात के लिए नूर अहमद ने दो, राशिद खान, मोहम्मद शमी और यश दयाल ने एक- एक विकेट झटके।

जवाब में गुजरात टाइटन्स ने 19.1 ओवर में चार विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद पर 8 सिक्स और 5 चौके की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। यह उनका इस आईपीएल में लगातार दूसरा शतक है। गिल के अलावा विजय शंकर ने 35 गेंद पर 53 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने दो, हर्षल पटेल और विजयकुमार व्यशक ने एक – एक विकेट झटके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो