script

दिलीप ट्रॉफी का हुआ आगाज, शुभमन गिल समेत इन खिलाड़ियों पर रहेंगी चयनकर्ताओं की नजरें

Published: Aug 17, 2019 12:49:06 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy ) 17 अगस्त से नौ सितंबर तक होगी। इसमें कई युवा खिलाड़ियों के पास चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका होगा।

Shubman Gill

बेंगलुरु। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया में अब यंग टैलेंट को मौके दिए जाने की मांग लगातार उठ रही है। वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज टूर के लिए कुछ यंग खिलाड़ियों को टीम में चुना तो गया, लेकिन शुभमन गिल को मौका नहीं देने वाला फैसला काफी हैरान करने वाला था। पिछले कुछ समय में शुभमन गिल ने अपने आप को हर मंच पर साबित करके दिखाया है, लेकिन फिर भी हो सकता है कि उनके प्रदर्शन में कुछ तो कमी रह गई होगी, जो वो चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाए। इस बीच गिल समेत कई यंग खिलाड़ियों के पास अब एक और मौका है चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचने का।

शुभमन गिल पर होंगी चयनकर्ताओं की नजरें

दरअसल, शनिवार से दिलीप ट्रॉफी ( Duleep Trophy ) का आगाज हो चुका है और ये मंच शुभमन गिल के लिए एक बेहतरीन मौका साबित होने वाला है, चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का। विश्व कप खत्म होने के बाद माना जा रहा था कि शुभमन गिल को वेस्टइंडीज टूर के लिए टीम में चुना जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। आपको बता दें कि शुभमन गिल इस वक्त ऐसा खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में हर कोई बात कर रहा है। पंजाब का ये सलामी बल्लेबाज दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू ( India Blue ) का कप्तान है।

Shubman Gill

हाल ही में गिल ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ लगाया था दोहरा शतक

वैसे तो कहा जाता है दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट इंडिया ए में जगह बनाने के लिए होता है, लेकिन शुभमन गिल तो पहले ही इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए वेस्टइंडीड में धूम मचा चुके हैं। शुभमन गिल ने हाल ही में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेलते हुए ऐतिहासिक दोहरा शतक ( Double Century ) जड़ा था। इतना ही नहीं टेस्ट मैच से पहले अनाधिकारिक वनडे सीरीज में भी गिल ने 3 हाफ सेंचुरी लगाई थीं। शुभमन गिल का अंतराष्ट्रीय डेब्यू हो चुका है, उन्होंने इसी साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 16 रन बनाए थे। वैसे तो माना जा रहा है कि अपने प्रदर्शन के दम पर ये खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया में अपनी जगह बना लेगा, लेकिन दिलीप ट्रॉफी में और बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का गिल के पास मौका है।

Priyank Panchal

गिल के अलावा इन चेहरों पर भी होगी सेलेक्टर्स की नजरें

दिलीप ट्रॉफी के इस सीजन में शुभमन गिल के अलावा भी दो-चार नाम ऐसे हैं, जिन पर सेलेक्टर्स की नजरें रहेंगी। इनमें प्रियांक पंचाल (Priyank Panchal), ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Ishwaran) और श्रेयस गोपाल (Shreys Gopal) का नाम शामिल है। श्रेयस गोपाल आईपीएल में अपने प्रदर्शन से भी को प्रभावित कर चुके हैं।

दिलीप ट्रॉफी की टीमें

इंडिया ब्लू : शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, अंकित बावने, स्नेल पटेल (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना, तुषार देशपांडे, बासिल थम्पी, दिवेश पठानिया, अनिकेत चौधरी, आशुतोष ए।

इंडिया ग्रीन: फैज फजल (कप्तान), अक्षत रेड्डी, ध्रुव शोरे, प्रियम गर्ग, सिद्धेश लाड, अक्षदीप नाथ, राहुल चाहर, धर्मेंद्र जडेजा, जयंत यादव, अंकित राजपूत, इशान पोरेल, तनवीर उल हक, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), राजेश मोहंती और मिलिंद कुमार।

इंडिया रेड: प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, करुण नायर, इशान किशन (विकेटकीपर), हरप्रीत भाटिया, आदित्य सरवटे, महिपाल लोमरोर, अक्षय वखारे, वरुण आरोन, रोनित मोरे, जयदेव उनादकट, संदीप वारियर और अंकित कलसी।

ट्रेंडिंग वीडियो