नई दिल्लीPublished: Sep 13, 2023 04:23:35 pm
Siddharth Rai
शुभमन गिल ICC द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली और रोहित भी शीर्ष-10 खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल रहे हैं। कोहली 8वें स्थान पर हैं और रोहित 9वें स्थान पर हैं। साढ़े चार से ज्यादा के समय में पहली बार भारत के तीन बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
ODI Ranking: भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (759 अंक) ने करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है और अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पुरुष वनडे रैंकिंग में केवल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (863 अंक) से पीछे हैं। गिल, जिन्होंने मौजूदा एशिया कप में 154 रन बनाते हुए दो अर्धशतक लगाए हैं। अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।