scriptSachin ने जन्मदिन पर Bradman को किया याद, द डॉन के नाम हैं कई ऐसे रिकॉर्ड्स, जो बल्लेबाजों के लिए हैं सपना | sir don bradman 112th birthday most amazing records | Patrika News

Sachin ने जन्मदिन पर Bradman को किया याद, द डॉन के नाम हैं कई ऐसे रिकॉर्ड्स, जो बल्लेबाजों के लिए हैं सपना

locationनई दिल्लीPublished: Aug 27, 2020 06:09:16 pm

Submitted by:

Mazkoor

Sir Don Bradman के 99.94 के औसत का ही रिकॉर्ड नहीं, बल्कि कई ऐसे और रिकॉर्ड हैं, जो आज भी दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए चुनौती बने हुए हैं।

sir_don_bradman_112th_birthday_most_amazing_records.jpg

sir don bradman 112th birthday most amazing records

नई दिल्ली : आज दुनिया क्रिकेट के द डॉन, सर डॉन ब्रेडमैन (Sir Don Bradman) का 112वां जन्मदिन मना रही है। उनके 112वें जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उन्हें याद किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सर डॉन ब्रैडमैन द्वितीय विश्व युद्ध के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। आज उनका बल्लेबाजी औसत दुनिया भर में सर्वश्रेष्ठ है। आज जब अनिश्चितता और लंबे ब्रेक का असर खिलाड़ियों के फॉर्म पर पड़ता है। ऐसे में उनका करियर प्रेरणा स्वरूप है।

 

https://twitter.com/sachin_rt/status/1298874583462719493?ref_src=twsrc%5Etfw

99.94 का अविश्वसनीय है ब्रेडमैन का औसत

डॉन ब्रेडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को हुआ था और उनका निधन 25 फरवरी 2001 को हुआ। निर्विवाद रूप से उन्हें ब्रेडमैन क्रिकेट जगत का महानतम बल्लेबाज माना जाता हैं। उन्होंने क्रिकेट मैदान पर जो कारनामा किया है, वह आज भी अविश्वसनीय लगता है। उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए हैं। ब्रेडमैन अपने आखिरी मैच की अंतिम पारी में शून्य पर आउट हो गए थे। इस कारण उनका औसत 100 का नहीं हो पाया। अगर वह चार रन भी बना लेते तो वह ऐसा कर पाने में सक्षम होते। लेकिन ब्रेडमैन का सिर्फ यही रिकॉर्ड अविश्वसनीय नहीं है, बल्कि कई ऐसे और रिकॉर्ड हैं, जो आज भी दुनियाभर के बल्लेबाजों के लिए चुनौती बने हुए हैं। जानते हैं उनके बारे में-

सबसे कम पारियों में रन बनाने का रिकॉर्ड

डॉन ब्रैडमैन ने महज 22 पारियों में 2000, 33 में 3000, 48 में 4000, 56 में 5000 और 68 में 6000 टेस्ट रन बनाए और उनसे कम पारियों में अब तक कोई इतने सारे रन नहीं बना सका है। इसके अलावा महज 52 टेस्ट में 29 टेस्ट शतक, ब्रेडमैन ने लगाए हैं। इतने कम टेस्ट में उनके जितने शतक कोई नहीं लगा पाया है।

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन और शतक

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने का रिकॉर्ड भी द डॉन के नाम है। ब्रेडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट में 5028 रन बनाए हैं। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर और तीसरे नंबर पर क्रमश: इंग्लैंड के जैक हॉब्स और भारत के सचिन तेंदुलकर हैं। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 3636 और 3630 रन बनाए हैं। अगर शतकों की बात करें तो ब्रेडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक लगाए हैं, वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक लगाकर सुनील गावस्कर इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं।

एक दिन में सबसे ज्यादा रन

डॉन ब्रेडमैन एक दिन में सबसे ज्यादा रन और तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में लीड्स टेस्ट में एक दिन में 309 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड के वॉली हैमंड और भारत के वीरेंद्र सहवाग एक दिन में तिहरा शतक लगाने के करीब जरूर पहुंचे थे, लेकिन चूक गए थे। सर्वाधिक रन की बात तो दूर है। हैमंड ने 1933 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 1933 एक दिन में 295) और वीरेंद्र सहवाग ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में एक दिन में 284 रन बनाए थे।

सर्वाधिक दोहरा शतक

डॉन ब्रेडमैन के सर्वाधिक 29 शतकों का रिकॉर्ड तो पहली बार टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तोड़ा था। इसके बाद अब यह ताज सचिन तेंदुलकर के सिर है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं। लेकिन सर्वाधिक दोहरे शतकों का रिकॉर्ड अब भी ब्रेडमैन के ही नाम है। उन्होंने 12 दोहरे शतक लगाए हैं, वह भी महज 29 टेस्ट में। इस रिकॉर्ड के काफी करीब श्रीलंका के कुमार संगकारा पहुंच गए थे। इस मामले में 11 दोहरे शतकों के साथ वह दूसरे नंबर पर हैं। बता दें कि ब्रेडमैन के नाम दो तिहरे शतक हैं और एक बार वह 299 रन पर नाबाद रहे थे।

एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

एक सीरीज में बतौर बल्लेबाज और बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी ब्रैडमैन के नाम पर है। उन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में खेलते हुए पांच टेस्ट में 974 रन बनाए थे। ब्रेडमैन इंग्लैंड के वॉली हैमंड का रिकॉर्ड तोड़ा था। हैमंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतने ही टेस्ट की सीरीज में 1928-29 में 905 रन बनाए थे।

वहीं बतौर कप्तान एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी द डॉन के नाम है। उन्होंने 1936-37 में इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन बनाए थे। 1990 में इंग्लैंड के ग्राहम गूच इन दोनों रिकॉर्ड्स को तोड़ने के करीब पहुंचे थे। भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 752 रन उन्होंने बनाए थे। अगर यह सीरीज पांच टेस्ट मैचों की होती तो वह ब्रेडमैन के इन दोनों रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो