scriptSL vs NZ 1st T20 Pitch Report: दांबुला में होगी छक्के-चौकों की बारिश या स्पिनर्स ढाएंगे कहर? जानें कैसी है पिच | sl vs nz 1st t20 pitch report rangiri dambulla sri lanka vs new zealand 1st t20 match pitch analysis | Patrika News
क्रिकेट

SL vs NZ 1st T20 Pitch Report: दांबुला में होगी छक्के-चौकों की बारिश या स्पिनर्स ढाएंगे कहर? जानें कैसी है पिच

SL vs NZ 1st T20 Pitch Report: टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम का सूपड़ा साफ करने के बाद न्यूजीलैंड अब टी20 पिच पर उतरने के लिए तैयार है, जहां वे श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में पहला मैच खेलेंगे।

नई दिल्लीNov 08, 2024 / 08:28 pm

Vivek Kumar Singh

SL vs NZ 1st T20 Dambulla Pitch Report in Hindi

SL vs NZ 1st T20 Dambulla Pitch Report in Hindi

SL vs NZ 1st T20 Pitch Report: भारत को उसकी सरजमीं पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका को टक्कर देने के लिए तैयार है। चरिथ असलांका की अगुआई में श्रीलंका की टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो कीवी टीम के होश उड़ा सकते हैं लेकिन न्यूजीलैंड को कम नहीं आंका जा सकता है। हालांकि हाल ही में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर न्यूजीलैंड बुलंद हौसलों के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी कर चुकी है। दोनों टीमों के बीच एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है। यह मुकाबला 9 नवंबर को दांबुला में खेला जाएगा।

संबंधित खबरें

रनगीरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है और जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच स्पिनर्स को मदद करने लगती है। देखा जाए तो जिस टीम की बल्लेबाजी और स्पिन आक्रमण बेहतर होगी, उसे सफलता मिलने की उम्मीद ज्यादा है। दांबुला में समय के साथ बल्लेबाजी करना आम तौर पर मुश्किल होता जाता है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों की तुलना में अधिक सफल रही हैं, टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।
वानिंदू हसरंगा पर इस मैच में सबकी नजरें होंगी तो श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा कीवी बल्लेबाजों की परिक्षा लेने के लिए तैयार हैं। रनगिरी दांबुला में अब तक 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं और 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है। 2 बार बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीत का स्वाद चखा है। पहली पारी का औसत स्कोर 180 है तो दूसरी पारी में 151 रन के आसपास तक बनते हैं।

कहां और कब देखें SL vs NZ 1st T20 Live?

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के चैनल्स और ऑनलाइन फैनकोड के साथ सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर देखा जा सकता है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।
ये भी पढ़ें:

Hindi News / Sports / Cricket News / SL vs NZ 1st T20 Pitch Report: दांबुला में होगी छक्के-चौकों की बारिश या स्पिनर्स ढाएंगे कहर? जानें कैसी है पिच

ट्रेंडिंग वीडियो