scriptPAK vs ZIM : सुलेमान मीर अपने पहले टी20 शतक से चूके, रचा ये कीर्तिमान | Solomon mire scored The highest individual T20I score for Zimbabwe | Patrika News

PAK vs ZIM : सुलेमान मीर अपने पहले टी20 शतक से चूके, रचा ये कीर्तिमान

locationनई दिल्लीPublished: Jul 04, 2018 04:34:03 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है। जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज सुलेमान मीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के लिए अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली है।

cricket

PAK vs ZIM : सुलेमान मीर अपने पहले टी20 शतक से चूके, रचा ये कीर्तिमान

नई दिल्ली। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है। जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज सुलेमान मीर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के लिए अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली है।

सुलेमान मीर ने रचा ये कीर्तिमान
जी हां! सुलेमान ने जिम्बाब्वे के लिए तबातोड़ बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन की पारी खेली। यह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे के किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इतना ही नहीं ये पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में अब तक खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इस से पहले पाकिस्तान के खिलाफ वेस्ट इंडीज के इविन लुईस ने 91 रनों की पारी खेली थी।

जिम्बाब्वे की शानदार बल्लेबाजी
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की अच्छी शुरुआत रही सलामी बल्लेबाज सुलेमान मीर के धमाकेदार अर्धशतक की बदौलत जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। सुलेमान ने केफास झुवाओ (24 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने तारिसई मुसाकंदा (33 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े।पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर, फहीम अशरफ, शादाब खान और हुसैन तलत ने एक-एक विकेट हासिल किया।

पाकिस्तान जीत की ओर
162 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की भी शुरुआत अच्छी रही। पाकिस्तान को लिए फखर ज़मन ने शानदार बल्लेबाजी कर अच्छी शुरुआत दिलाई। फखर ने 38 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। फखर का विकेट भी सुलेमान ने ही लिया। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 14 ओवर में 2 विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर हुसैन तलत () और कप्तान सरफराज़ अहमद () रन बना कर खेल रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो