क्रिकेट

IND vs SA: भारत में कभी सीरीज नहीं हारा दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया के खिलाफ बहुत मजबूत है रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम अब अफ्रीका को भी घरेलू सीरीज में हराना चाहेगी। अगर वह ऐसा करने में कामियाब होती है तो इतिहास रच देगी।

Sep 28, 2022 / 10:28 am

Siddharth Rai

India vs South Africa T20 Series Record: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद खास है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने के बाद भारत अपने फॉर्म को जारी रखते हुए विजयी शुरुआत करना चाहेगा।

लेकिन क्या आप जानते हैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर पर भारत के आंकड़े अच्छे नहीं हैं। दक्षिण अफ्रीका आज तक भारत में कोई टी20 सीरी नहीं हारा है।
– भारतीय टीम अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से तीन बाइलेटरल टी20 सीरीज खेल चुकी है।
– इनमें से एक सीरीज दक्षिण अफ्रीका ने जीती है।
– अन्य दो ड्रा हुई हैं।
– 2015 में पहली बार भारत में दोनों देशों ने टी20 सीरीज खेली थी। तब दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराया था।
– इसके अलावा 2019 और 2022 में खेली गई सीरीज 1-1 और 2-2 से ड्रा रही हैं।

यह भी पढ़ें

INDA vs NZA, 3rd Unofficial ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 106 रनों से हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्जा

यदि ओवरऑल टी20 सीरीज की बात करें, तो…
– अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 7 सीरीज खेली गई हैं।
– इनमें से भारत ने सबसे ज्यादा तीन सीरीज जीतीं हैं।
– जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दो सीरीज अपने नाम की है।
– बाकी दो सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुईं हैं।
ऐसे में अगर इस बार भारत अफ्रीका को हारा देता है तो वह इतिहास रच देगा।

यह भी पढ़ें

दानिश कनेरिया का सूर्यकुमार यादव पर बड़ा बयान कहा ‘वो सब को पीछे छोड़ देगा’

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज अहमद और श्रेयस अय्यर।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA: भारत में कभी सीरीज नहीं हारा दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया के खिलाफ बहुत मजबूत है रिकॉर्ड, देखें आंकड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.