scriptइमरान ताहिर ने किया वनडे क्रिकेट का 9वां बेस्ट प्रदर्शन | South Africa v West Indies: Imran Tahir's brilliant seven-wicket haul | Patrika News

इमरान ताहिर ने किया वनडे क्रिकेट का 9वां बेस्ट प्रदर्शन

Published: Jun 16, 2016 02:29:00 pm

लेग स्पिनर के रिकॉर्ड सात विकेट से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराया, ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाड़ा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ा

Imran Tahir-4

Imran Tahir-4

बेसेतेरे। दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने यहां खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज के वार्नर पार्क में खेले गए मैच में अपनी घूमती हुई गेंदों से कैरेबियन बल्लेबाजों को चकमा देते हुए वनडे क्रिकेट का 9वां बेस्ट प्रदर्शन किया। पाकिस्तानी मूल के ताहिर ने 9 ओवर में 45 रन देकर 7 विकेट चटकाए, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए भी एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड कगिसो रबाडा के नाम था, जिन्होंने 10 जुलाई 2015 को बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट लिए थे।

चामिंडा वास के नाम पर है वल्र्ड रिकॉर्ड

वल्र्ड क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड श्रीलंकाई तेज गेंदबाज चामिंडा वास के नाम है, जिन्होंने 2001 में कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे। भारत के लिए बेस्ट प्रदर्शन का रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी ने 2014 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट करते हुए बनाया था। बिन्नी का रिकॉर्ड विश्व क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ
प्रदर्शनों की सूची में 11वें नंबर पर है।

अमला, डि कॉक और डूप्लेसिस का बल्ला भी चमका मैच में

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की वेस्टइंडीज पर 139 रन की जीत में हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक और फाफ डू प्लेसिस का भी योगदान रहा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही दक्षिण अफ्रीका ने पहले विकेट के लिए हाशिम अमला (110 रन) और क्विंटन डि कॉक (71 रन) ने जोरदार 182 रन की साझेदारी से 50 ओवर में 4 विकेट पर 343 रन बनाए। फाफ डू प्लेसिस ने अंतिम ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी की और सिर्फ 50 गेंदों में छह चौके व दो छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 38 ओवर में 204 रन बनाकर लुढक़ गई। सीरीज में तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया की है।

Imran Tahir
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो