नई दिल्लीPublished: Nov 10, 2023 01:50:10 pm
Siddharth Rai
RSA vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। चाइनामैन तबरेज शम्सी और मार्को जानसेन को बाहर किया है। उनकी जगह एंडिले फेहलुकवायो और गेराल्ड कोएत्जी को शामिल किया गया है।
South Africa vs Afghanistan, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 42वां मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तन हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है, लेकिन उसके लिए समीकरण बेहद मुश्किल हैं। उन्हें सेमीफ़ाइनल में जगह बनाए के लिए इस मैच को 438 या इससे ज्यादा रन से जीतना होगा।