नई दिल्लीPublished: Sep 16, 2023 02:52:13 pm
Siddharth Rai
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने ऑस्ट्रेलिया के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सब की बखिया उदेड़ दी। इस दौरान सबसे ज्यादा धुनाई जम्पा की हुई। जम्पा ने 10 ओवर में 11.30 की इकॉनमी से 113 रन लुटाये।
Adam Zampa South Africa Vs Australia: शुक्रवार का दिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा के लिए उनके क्रिकेट करियर के सबसे खराब दिनों में से एक रहा। दरअसल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मुक़ाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने एडम जम्पा की जमकर धुनाई की। जम्पा ने इस मैच में इतने रन लुटाये की वह वह संयुक्त रूप से वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए।