script

मिलर ने तोड़ा टी-20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड, एक गेंद से रह गया युवराज के छह छक्कों का रिकॉर्ड

locationनई दिल्लीPublished: Oct 29, 2017 10:47:59 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह का छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा।

devid miller

पोचफेस्ट्रोम | दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज डेविड मिलर रविवार रात को भारतीय हिटर युवराज सिंह का एक ओवर में 6 छक्कों का रिकॉर्ड तोडऩे से चूक गए, लेकिन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में मात्र 35 गेंद में 100 रन पूरे करते हुए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मिलर ने ३6 गेंद में 7 चौके व 9 छक्के से 101 रन की पारी खेली। उनसे पहले सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ही आरई लेवी के नाम पर था, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2012 में 45 गेंद में 100 रन पूरे किए थे। सभी तरह की टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक क्रिस गेल का है, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 30 गेंद में शतक लगाया था।
दक्षिण अफ्रीका ने मिलर और हाशिम अमला (85) की पारियों से 20 ओवरों में चार विकेट पर 224 रन ठोके और जवाब में बांग्लादेश को 18.3 ओवर में ही 141 रन पर ऑलआउट करते हुए मैच में 83 रन से जीत हासिल कर 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।

अमला ने भी बोला था जोरदार हमला
मैच में टॉस जीत कर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने टीम के इस फैसले को पूरी तरीके से गलत ठहरा दिया। अमला ने क्रीज पर आते ही जोरदार हमला करना शुरू किया। अमला ने 51 गेंदों में 85 रनों की जोरदार पारी खेली। इस दौरान अमला ने 11 चौके और 1 गगनचुंबी सिक्स भी जड़ा।

युवराज का छह छक्कों का रिकॉर्ड
मिलर ने पारी के 19वें ओवर में मोहम्मद सैफुद्दीन की पहली 5 गेंद पर 5 छक्के लगाए, लेकिन छठी गेंद पर १ रन बनाकर युवराज सिंह का लगातार 6 छक्कों का रिकॉर्ड चूक गए। युवराज ने ये कारनामा वर्ष 2007 के पहले टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए थे। ऐसा करने वाले युवराज टी-20 के इकलौते बल्लेबाज हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने यही कारनामा एकदिवसीय मैच में किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो