scriptSpinners dominate in the initial phase of the World Cup 2023 | World Cup 2023: शुरुआती स्टेज में स्पिनरों का बोलबाला, देखें किस टीम से किसने किया शानदार प्रदर्शन | Patrika News

World Cup 2023: शुरुआती स्टेज में स्पिनरों का बोलबाला, देखें किस टीम से किसने किया शानदार प्रदर्शन

locationनई दिल्लीPublished: Oct 17, 2023 06:20:10 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

ऑफ-स्पिन और ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजों के बेहतर परिणाम वर्ल्ड कप में अग्रणी विकेट लेने वालों की सूची में भी प्रतिबिंबित होते हैं। न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटर, बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर, आठ विकेट लेकर संयुक्त रूप से अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

world_cup_2023.png

World Cup 2023: अगर कोई एक विषय है जो 2023 पुरुष वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती चरण से सामने आता है, तो वह है कि अगर टीमों को टूर्नामेंट में मैच जीतना है और आगे बढ़ना है तो स्पिनरों का एक महत्वपूर्ण परीक्षण बनकर उभरना है। वर्ल्ड कप के आधिकारिक विश्लेषण प्रदाता क्रिकविज़ द्वारा आईएएनएस को दिए गए टूर्नामेंट के 15 मैचों के आंकड़ों के अनुसार, कुछ पैटर्न उभर कर सामने आए हैं जिसमें ऑफ-स्पिन और ऑर्थोडॉक्स स्पिन हावी हैं, इसके बाद लेग-स्पिन और अपरंपरागत स्पिन हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.