scriptT20 क्रिकेट में शाकिब ने हासिल की खास उपलब्धि, उनसे पहले केवल एक खिलाड़ी ही कर चुका ऐसा | Patrika News

T20 क्रिकेट में शाकिब ने हासिल की खास उपलब्धि, उनसे पहले केवल एक खिलाड़ी ही कर चुका ऐसा

locationनई दिल्लीPublished: Apr 26, 2018 02:44:26 pm

Submitted by:

Akashdeep Singh

T20 क्रिकेट में सनराइजर्स हैदराबाद के शाकिब अल हसन खास उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गए हैं।

SUNRISERS HYDERABAD ALLROUNDER SHAKIB AL HASAN IN IPL 2018

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में 24 अप्रैल को हुए सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में जब शाकिब अल हसन ने रोहित शर्मा को वापस भेजा, तो यह T20 प्रारूप में उनका 300 वां विकेट था। इसने उन्हें T20 क्रिकेट में 4000 रनों और 300 विकेटों को हासिल करने के लिए केवल दो खिलाड़ियों की एक विशिष्ट सूची में रखा, उनसे पहले ऐसा करने में केवल चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ही कामयाब रहें हैं।


खास उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे ऑलराउंडर
एमआरएफ टायर्स आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में ऑल राउंडर्स की सूची में हसन को नंबर 1 का स्थान हासिल हैं। एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सूची में क्रमशः नंबर 1 और नंबर 3 के स्थान पर हैं। आईपीएल में हैदराबाद के लिए खेल रहे हसन, बेहतर प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं क्योंकि टीम ने अपने छह मैचों में चार जीत दर्ज की हैं। बांग्लादेश के ऑलराउंडर ने 6 मैचों में 27 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 130.88 की स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 7.33 कि इकॉनमी के साथ 6 विकेट भी चटकाएं हैं।


ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी ड्वेन ब्रावों हैं
त्रिनिदाद के 34 वर्षीय ऑलराउंडर ब्रावो, पिछले कुछ वर्षों में महान T20 खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और हसन के 4069 रनों और 300 विकेटों से काफी दूर 417 विकेट लेकर 5607 रन बनाएं हैं। इस बीच, ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में बल्ले के साथ अच्छा कर रहें हैं, वह अभी तक 6 मैचों में 200 कि स्ट्राइक रेट से 116 रन बना चुकें हैं। उनकी गेंदबाजी इस सत्र में कुछ खास नहीं रही हैं और वो 10 के ऊपर इकॉनमी के आठ केवल चार विकेट ही ले पाएं हैं।


क्रिस गेले रन बनाने में सबसे ऊपर
सर्वाधिक रनों की अगर बात की जाए तो दोनों ही खिलाड़ी शीर्ष स्थान से काफी नीचे हैं, क्रिस गेल 11,297 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं।द्वयने ब्रावो से रन बनाने के मामले में 25 खिलाड़ी आगे हैं। गेंद के साथ, हालांकि, ब्रावो शीर्ष पर है, और इसके बाद लसिथ मलिंगा (348), सुनील नारिन (325) और हसन हैं। उनके अलावा शाहिद अफरीदी के पास 300 T20 विकेट भी हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो