नई दिल्लीPublished: Oct 15, 2023 01:29:27 pm
Siddharth Rai
टीम के कप्तान दसुन शनाका चोटिल हो गए हैं और वर्ल्ड कप के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCSL) ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की है। उनके स्थान पर चमिका करुणारत्ने को टीम में शामिल कर लिया गया है।
Dasun Shanaka ruled out of world cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका ने अबतक दो मुक़ाबले खेले हैं और एक भी मुक़ाबला नहीं जीत पाया है। लेकिन इन दोनों मुकाबलों में उनके खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और अच्छी फाइट दी है। टीम अपना अगला मुक़ाबला 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले उन्हें एक बहुत बड़ा झटका लगा है।