scriptCBSE फिर से लेगा 10वीं की बोर्ड परीक्षा, ग्रेडिंग सिस्टम हटा | prakash javadekar says 10th board examination will start again | Patrika News

CBSE फिर से लेगा 10वीं की बोर्ड परीक्षा, ग्रेडिंग सिस्टम हटा

locationनई दिल्लीPublished: Nov 15, 2016 07:02:00 am

Submitted by:

balram singh

गौरतलब है कि साल 2010 में बोर्ड परीक्षाओं को खत्म कर साल भर के आधार पर ग्रेडिंग की सुविधा शुरू की गई थी। इसके पीछे तर्क था कि ग्रेडिंग सिस्टम स्टूडेंट्स पर दबाव कम करेगा।

prakash Javadekar

prakash Javadekar

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 2017-18 में CBSE में फिर से दसवीं की बोर्ड परीक्षा का ऐलान किया है। बता दें कि इससे पहले ही उन्होंने दसवीं की परीक्षा से ग्रेडिंग सिस्टम हटाने की बात कही थी।
गौरतलब है कि साल 2010 में बोर्ड परीक्षाओं को खत्म कर साल भर के आधार पर ग्रेडिंग की सुविधा शुरू की गई थी। इसके पीछे तर्क था कि ग्रेडिंग सिस्टम स्टूडेंट्स पर दबाव कम करेगा।
बच्चों के माता-पिता का कहना था कि ग्रेडिंग की सुविधा शुरु होने के बाद से पढ़ाई का स्तर गिरा है। मानव संसाधन मंत्रालय अपने इस कदम को श‍िक्षा में बेहतरी के लिए उठाया गया कदम बता रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो