script

सुवरो के सिर में लगा बाउंसर, अस्पताल में भर्ती

Published: Jun 19, 2016 08:00:00 am

बांग्लादेश के लिए एक टेस्ट और 17 वनडे  मैच खेल चुके ऑलराउन्डर सुहरावादी सुवरो को सिर पर बाउंसर लगने के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Suhrawadi Shuvo

Suhrawadi Shuvo

ढाका। बांग्लादेश के लिए एक टेस्ट और 17 वनडे मैच खेल चुके ऑलराउन्डर सुहरावादी सुवरो को सिर पर बाउंसर लगने के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सुवरो को ढाका प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान विक्टोरिया स्पोर्टिंग क्लब के लिए खेलते हुए अबाहानी लिमिटेड के गेंदबाज तासकीन अहमद की गेंद पर सिर पर चोट लगी।

सुवरो बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाज अहमद की बाउंसर से बचने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गेंद उनकी गर्दन के निचले हिस्से में लगी। वह मैदान पर गिर गए।

उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टर देबाशीष चौधरी ने कहा है कि सुवरो का एमआरआई किया जाएगा लेकिन वह अभी ठीक स्थिति में हैं। चौधरी ने कहा कि सुवरो ने अधिकृत सुरक्षा मानकों वाला हेलमेट नहीं पहन रखा था।

ट्रेंडिंग वीडियो