क्रिकेट

तमिलनाडु क्रिकेट संघ पर मेहरबान हुआ सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ को दी चुनाव की इजाजत

Sep 20, 2019 / 02:22 pm

Manoj Sharma Sports

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ को अपने पदाधिकारियों को चुनने के लिए 28 सितंबर को चुनाव कराने की अनुमति दे दी है। शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य क्रिकेट निकाय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) के नए संविधान को पूरी तरह से नहीं अपनाया है, लेकिन वह निश्चित रूप से चुनाव आयोजित करा सकता है।

शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि तमिलनाडु क्रिकेट निकाय के चुनाव परिणाम उसके अंतिम आदेशों के अधीन होंगे। इस बीच, प्रशासकों की समिति ( सीओए ) ने इस कदम पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह गलत मिसाल कायम करेगा।

आपको बता दें कि बीसीसीआई के अधीन कई राज्य क्रिकेट संघ सीओए के खिलाफ खड़े हो गए हैं। हाल ही में बिहार क्रिकेट संघ ने तो सीओए और बीसीसीआई अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में मोर्चा तक खोल दिया है। कई अन्य राज्य क्रिकेट संघ भी सीओए और बीसीसीआई के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं।

Home / Sports / Cricket News / तमिलनाडु क्रिकेट संघ पर मेहरबान हुआ सुप्रीम कोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.